KL Rahul smashed Tim Southee for a six and a four as India handed New Zealand their second successive Super Over defeat in 3 days to take 4-0 unbeatable lead in 5-match series. Shardul Thakur conceded only 6 runs as India restricted New Zealand to 165/7 to force second successive Super Over in the 5-match T20I series. Colin Munro and Tim Siefert's brilliance with the bat was not enough for the hosts to chase down 166 in Wellington.
टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टी 20 मुकाबले में सुपर ओवर के जरिए मैच गंवाने वाली न्यूजीलैंड की टीम को चौथे मुकाबले में भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ा। टी 20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो मैचों का फैसला लगातार दो बार सुपर ओवर के जरिए किया गया। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में एक विकेट पर 13 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को भारत ने हासिल करके चौथे मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली।
#INDvsNZ #4thT20I #SuperOver #ViratKohli